कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 जनवरी। मंगलवार को गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में हसीना खान व जरीना बानो अधिकार मित्र/पैरालीगल वालिंटियर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल जिला कोण्डागांव में पॉक्सो एक्ट (लंैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विद्यार्थियों और शिक्षकों को बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, साथ ही बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि वे किसी भी प्रकार की अनुचित स्थिति का सामना करे, तो उन्हें इसे छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षकों या पुलिस को सूचित करना चाहिए। इसके साथ ही हेल्पलाईन नंबर और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।


