कोण्डागांव
कोंडागांव, 8 जनवरी। छत्तीसगढ़ से कोंडागांव जिले के शिक्षक सुखदेव कुमेटी का चयन आल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में हुआ है। वे नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 3 से 9 जनवरी तक होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से खिलाडिय़ों का चयन किया गया, जिसमें कोंडागांव से सुखदेव का चयन कबड्डी के लिए हुआ है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी पश्चिम बंगाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स में इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर कोंडागांव का मान बढ़ाया है, जिसके लिए जिले के शिक्षा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। खेल के साथ-साथ श्री कुमेटी वर्तमान में प्राथमिक शाला बुढ़ाकसा में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस उपलब्धि पर जिले के खेलप्रेमियों और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


