कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जनवरी। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव द्वारा प्राचार्य तिलक चंद्र देवांगन के निर्देशानुसार कोंडागांव विकासखंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में पोषक शाला अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत 4 जनवरी को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट एक्सीलेंस इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल दहीकोंगा में देवनारायण सिंह नेताम सहायक प्राध्यापक गणित के नेतृत्व में पोषक शाला अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कोमल साहू ग्रंथपाल एवं सदानंद सोनी अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एन.ई.पी, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के लाभ, एनएसएस व एनसीसी के लाभ सहित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न संकायों एवं सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही 12वीं के बाद उचित निर्णय द्वारा विषय चयन का भी सुझाव दिया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को किसी भी स्थिति में अध्ययन न छोडऩे का भी सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम में सेजेस दहीकोंगा विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे एवं उच्च शिक्षाविभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषक शाला अभियान की सराहना की गई।


