कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जनवरी। कल हरेन्द्र सिंह नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर, प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर एवं गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के कामकाज को मजबूत करने के उद्देश्य में उप-जेल नारायणपुर का निरीक्षण किया ।
इस दौरान विचाराधीन बंदी जिनका जमानत हो गया है फिर भी वह जेल में निरूद्ध ऐसे बंदियों को चिन्हांकित कर उन्हें पट्टा पेश एवं सक्षम जमानतदार की जानकारी दी गई, साथ ही जिन बंदियों को जमानत का आवेदन लंबित है तथा निराकृत नहीं हुई है या जमानत का आवेदन लगाना चाहते हैं, उन्हें जमानत का आवेदन लगाने के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही बंदियों के प्रकरण में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नियुक्त नहीं हुए हैं, उन बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के माध्यम से लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं नियुक्त करने के संबंध में बताया गया तथा सहायक जेल-अधीक्षक को नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्त के लिए आवेदन प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जेल में जाति भेदभाव छुआ- छूत के संबंध पूछा गया तो बंदियों के द्वारा ऐसे नहीं होने की जानकारी दी गई। समस्त बंदियों का खान पान व उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर संजय कुमार नायक सहायक उप-जेल अधीक्षक नारायणपुर, चन्द्र प्रकाश कश्यप प्रतिधारक अधिवक्ता नारायणपुर, घासीराम नेताम, पारेश्वर देवांगन , रविन्द्र बघेल अधिकार मित्र उपस्थित रहे।


