कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जनवरी। कोण्डागांव में जनवरी की शुरुआत गुलाबी ठंड के साथ हुई है। बीते दिनों आसमान में छाए बादलों के बाद अब मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है, जिससे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। 3 जनवरी की सुबह कोण्डागांव में एक साफ और ठंडी सुबह के रूप में दर्ज की गई।
पिछली रात न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे ठिठुरन का अनुभव बढ़ गया है। सर्द हवाओं ने वातावरण को और ठंडा बना दिया है, और लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सर्दी के कारण सुबह की सैर करने वालों की संख्या में कमी देखी गई है। जो लोग बाहर निकल रहे हैं, वे भी गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों और चाय-कॉफी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और पोषक आहार का सेवन करना चाहिए। कोण्डागांव में ठंड ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है, और यह गुलाबी ठंड सर्दियों का आनंद लेने वालों के लिए एक खास अनुभव लेकर आई है।


