कोण्डागांव

विधायक लता उसेंडी ने देवगांव को दिया कबड्डी मेट
05-Jan-2025 3:08 PM
विधायक लता उसेंडी ने देवगांव  को दिया कबड्डी मेट

कोंडागांव, 5 जनवरी। बस्तर प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक लता उसेंडी ने ग्राम पंचायत देवगांव नया पारा में गत वर्ष ग्रामवासियों की मांग अनुरूप उन्हें कबड्डी मेट प्रदाय किया। ग्रामवासी ने खुशी जाहिर करते हुए आभार किया और कहा कि इस वर्ष उक्त कबड्डी मेट में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचायत स्तर पर कबड्डी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनील अग्रवाल, संजीव पोयाम, सुधर राम, मनोहर साहू भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट