कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 जनवरी। कल पोषक शाला अभियान के अंतर्गत प्राचार्य तिलक चंद्र देवांगन के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के देवनारायण सिंह नेताम सहा. प्राध्यापक गणित, सदानंद सोनी अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी, कोमल साहू ग्रंथपाल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलपुटी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरोला में पोषक शाला अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया।
दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एन.ई.पी. सहित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में संचालित संकायों एवं सुविधाओं के प्रति अवगत कराया गया। साथ ही शिक्षा के प्रति उनके जागरूक किया गया और बताया गया कि विभिन्न कोर्सों के माध्यम से आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।
कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के प्राचार्य तथा स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषक शाला अभियान की सराहना की गई।


