कोण्डागांव

मुकेश चंद्राकर को पत्रकारों ने मौन रैली निकाल दी श्रद्धांजलि हत्यारों को फांसी की मांग
04-Jan-2025 10:15 PM
मुकेश चंद्राकर को पत्रकारों ने मौन रैली निकाल दी श्रद्धांजलि हत्यारों को फांसी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 जनवरी। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कोण्डागांव के पत्रकारों में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। शनिवार 4 जनवरी को कोण्डागांव के पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

स्थानीय पत्रकारों ने विश्रामगृह से एक मौन रैली निकाली, जो नगर के जय स्तंभ चौक तक पहुंची। जय स्तंभ चौक पर पत्रकारों ने मोमबत्तियां जलाकर मुकेश चंद्राकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 श्रद्धांजलि सभा के दौरान पत्रकारों ने एक सुर में मांग की कि मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल पत्रकारिता जगत को झकझोरती हैं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सीधा हमला है। 

 इस दौरान कोण्डागांव के लगभग सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मौके पर पत्रकारों ने कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारिता जगत को एक बड़ी क्षति हुई है। उनकी निडर रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता को हमेशा याद किया जाएगा।


अन्य पोस्ट