कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के 2 जनवरी को गवर्नर हाउस पहुंचने के बाद राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे को नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की तैयारी से जोड़ा जा रहा है।
इस बीच, कोण्डागांव पहुंचे प्रदेश के मंत्री केदार कश्यप ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही है, और यह उनका विशेष अधिकार है। गवर्नर हाउस जाने का उनका उद्देश्य क्या है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
बस्तर से मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जाने के सवाल पर मंत्री कश्यप ने साफ तौर पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के इस कदम ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। वहीं, बस्तर क्षेत्र में नए प्रतिनिधियों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं।


