कोण्डागांव

अखिल भारतीय बनवासी तीरंदाजी स्पर्धा: कोण्डागांव की रामशिला को सिल्वर- ब्रॉन्ज
04-Jan-2025 10:13 PM
अखिल भारतीय बनवासी तीरंदाजी स्पर्धा: कोण्डागांव की रामशिला को सिल्वर- ब्रॉन्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 जनवरी। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित 24वीं अखिल भारतीय बनवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता में 29 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोण्डागांव की रामशिला नेताम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 मीटर इवेंट में सिल्वर, 40 मीटर इवेंट में ब्रॉन्ज, और ओवरऑल सिल्वर मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया। 

कोण्डागांव जिले से कुल सात खिलाड़ी, जिनमें चार बालक और तीन बालिकाएं शामिल थीं, इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। सभी खिलाड़ी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास और सूरज विकास संस्थान से जुड़े हुए हैं। ये खिलाड़ी गांधी वार्ड के हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं और इंडियन राउंड के जूनियर एवं सब-जूनियर श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा में उतरे। 

रामशिला नेताम, कोण्डागांव जिले के तेलंगा गांव की निवासी हैं। वह पिछले तीन वर्षों से कस्तूरबा गांधी तीरंदाजी मैदान में हवलदार त्रिलोचन मोहंत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने अब तक स्कूल स्टेट, ओपन स्टेट, बनवासी स्टेट, और बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इनके खाते में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। हाल ही में 44वीं सीनियर आर्चरी चैंपियनशिप 2024 में, जो जमशेदपुर, झारखंड में आयोजित हुई थी, टीम इवेंट में सिल्वर मेडल भी जीता। 

रामशिला नेताम और अन्य खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने में आईटीबीपी सेक्टर हेडक्वार्टर का बड़ा योगदान है। डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह के मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों को सुबह-शाम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेक्टर हेडक्वार्टर के डिप्टी कमांडेंट सुनील चंद्र पोखरिया ने रामशिला को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

आईटीबीपी ने आश्वासन दिया है कि जरूरत पडऩे पर खिलाडिय़ों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। रामशिला और अन्य खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रामशिला नेताम और कोण्डागांव के सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं।


अन्य पोस्ट