कोण्डागांव

मानसिक तनाव से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, जांच शुरू
03-Jan-2025 10:43 PM
मानसिक तनाव से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 जनवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत लंजोड़ा डोगरीपारा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार, मृतक अविनाश मरकाम अपने छोटे भाई रविकांत मरकाम के साथ रहता था। रविकांत ने बताया कि वह बीती शाम अपने दोस्त अमलसाय मरकाम के घर भण्डारसिवनी भुरकाभाटा गया था और रात वहीं रुका। अगले दिन सुबह जब वह अपने घर लौटा, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा कर अंदर जाने पर उसने पाया कि अविनाश म्यार में गमछे से फांसी पर झूल रहा था। पुलिस जांच के अनुसार मृतक मानसिक तनाव में था और माता-पिता के गुजरने के बाद से परेशान रहता था। 


अन्य पोस्ट