कोण्डागांव

शौर्य दिवस मनाया
02-Jan-2025 10:21 PM
शौर्य दिवस मनाया

कोण्डागांव, 2 जनवरी। कोंडागांव अंबेडकर चौक कोर्ट के सामने बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में भीमा कोरेगांव स्तंभ सरगांव गोली कांड का स्तंभ की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी व शौर्य दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, रमेश पोयाम, ओमप्रकाश नाग, वीरेंद्र नेताम, नरसिंह देव मंडावी,वरैन्या रुद्रवेन मंडावी,देवानंद चौरे, मुकेश नरेटी, वह संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि 1 जनवरी 1818 को लड़े गए भीमा कोरेगांव के युद्ध को भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है। इस युद्ध में महार समुदाय के सैनिकों ने पेशवा बाजीराव द्वितीय की विशाल सेना को पराजित किया था।

यह युद्ध दलित समुदाय के लिए गौरव का प्रतीक है और इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।


अन्य पोस्ट