कोण्डागांव

कोण्डागांव में स्वस्फूर्त दिखा बंद का असर, चक्काजाम
30-Dec-2024 10:04 PM
कोण्डागांव में स्वस्फूर्त दिखा बंद का असर, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 दिसंबर। आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासंघ द्वारा बस्तर बंद के आह्वान का कोण्डागांव जिले में व्यापक असर देखा गया। जिले के मुख्यालय में सुबह से ही लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद रहे।

दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद होने से सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। 

नारायणपुर तिराहा पर सुबह करीब 10 बजे से नेशनल हाईवे 30 पर सामाजिक जन भारी संख्या में एकत्रित हुए और चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया। जाम में फंसे लोगों की सुविधा के लिए बाईपास और रूट डायवर्जन का विकल्प प्रदान किया गया। हालांकि, प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। 

बंद का असर दिनभर देखा गया, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ। ओबीसी महासंघ के सदस्यों ने बंद को सफल बताते हुए अपनी मांगों पर जल्द कार्रवाई की अपील की है।


अन्य पोस्ट