कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 दिसंबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है हरवेल, गम्हरी, तितरवंड पिढापाल उडि़दगांव डिहीपारा पारोंड तराईबेड़ा बालेंगा धामनपुरी, पिटीसपाल में पिछले दो दिनों से सुबह-शाम रूक-रूककर बारिश हो रही है। सुबह से कोहरे जैसे नजारा देखने को मिला।
इसी तरह हरवेल डिहीपारा में रविवार को भी सुबह से ही कोहरा देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में ठंड का कहर जारी है। सर्द की एंट्री होते ही लोगों में इसका असर दिखने लगा है। लोगों को अब सुबह की खिली हुई धूप पसंद आ रही है। वहीं लोग अब बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर नहीं निकल रहे हैंं।
दिनों दिन तीखे हो रहे सर्दी के तेवर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी जबरदस्त कड़ाके की ठंड का असर रहने वाला है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और इस साल की पडऩे वाली ठंड पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।


