कोण्डागांव

कलश स्थापना कर महाकाली पूजा शुरु
30-Dec-2024 10:00 PM
कलश स्थापना कर महाकाली पूजा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अंतर्गत पुराना आरएनटी अस्पताल के पीछे (सीएमएचओ ऑफिस के पास) श्री श्री शीतकालीन सार्वजनिक महाकाली पूजा समिति द्वारा ढाई दिवसीय मां महाकाली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। इस आयोजन के तहत 30 दिसंबर की शाम विधिवत कलश स्थापना की गई। 

 पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि, पूर्व में भी मां महाकाली की प्रतिमा इसी स्थल पर स्थापित कर पूजा की जाती रही है। इस वर्ष पौष मास की अमावस्या (कृष्ण पक्ष) को यह पूजा प्रारंभ की जा रही है, जो धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति और धार्मिक उत्साह देखने के लिए मिलने की संभावना है। पूजा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां ढाई दिन तक विविध धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

समिति ने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक सद्भाव को भी मजबूत करने का प्रतीक है।


अन्य पोस्ट