कोण्डागांव

गरीब का मकान तोडऩा भाजपा की पुरानी आदत - कांग्रेस
09-Dec-2024 10:30 PM
गरीब का मकान तोडऩा भाजपा की पुरानी आदत - कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 दिसंबर। कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ने कहा कि बोरगांव निवासी संजीव हलधर क़े मकान को तोडऩा शासन प्रशासन की लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

मीडिया से प्राप्त ख़बर क़े अनुसार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की टीम मौके पर पहुंची, जहाँ परिवार जनों व ग्रामीणों क़े साथ बात कर हकीकत जानने का प्रयास किया गया।

 यहाँ पता चला कि हलधर परिवार 30 वर्षों से यहाँ निवासरत हैं, बकायदा मकान बना हुआ है। प्रधानमंत्री आवास मिलने पर जिस निवास में हैं, ठीक उसके सामने पक्का मकान बनाना शुरू किया। शासन द्वारा दो किस्तों मे कुल 1 लाख रुपए दिया गया, जियो टेक भी हुआ, जहाँ पर परिवार जनों ने और अच्छे से बनाने की सोच क़े साथ अन्य जगहों से लोन लेकर अब तक 4 लाख रुपए लगाकर निर्माण करा रहे थे। निर्माण कार्य ढलाई लेबल तक पहुंच चुका, तब अचानक से तोड़ू दस्ता की टीम पहुंची और बिना सूचना बिना नोटिस क़े मकान तोड़ दिया।

 ग्रामीणों ने बताया -जिस जगह पर मकान बन रहा है, वहाँ पिछले कई वर्षो से होटल संचालित कर बड़ा पकौड़ा बेचकर जीविकापार्जन कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में परिवार जनों ने तोड़ू दस्ता टीम से निवेदन किया कि भले ही पुराने मकान को तोड़ दें, निर्माणाधीन मकान में बहुत ज्यादा पैसा लग चुका है इसे न तोड़ें, फिर भी प्रशासन नहीं मानी और तोड़ दिया।

कांग्रेस का कहना है- अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन को यह बात पहले से पता नहीं थी क्या कि प्रधानमंत्री आवास है जिसकी राशि 2 किस्त जारी भी हो चुकी है, फिर कैसे तोड़ा मकान?

भाजपा ज़ब ज़ब सत्ता में रही है गरीबों की झोपड़ी तोडऩे का काम की है।  कांग्रेस पार्टी ऐसी कृत्यों की कड़ी निंदा करती है और प्रशासन से मांग करती है कि उस तोड़े हुए मकान का पुन: निर्माण कराई जाये और जिम्मेदार अधिकारियों क़े खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। अगर शासन प्रशासन द्वारा गरीबों क़े साथ रवैया ऐसा ही रहा तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

जाँच टीम में जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, प्रदेश कांग्रेस सचिव सकुर खान, शहर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, सन्नी चोपड़ा शामिल रहे।


अन्य पोस्ट