कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 दिसंबर। प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में शनिवार को बैगलेस डे के अवसर पर वार्षिक शारीरिक बौद्धिक खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया।
कक्षा पहली से लेकर पांचवीं के बालक बालिकाओं में छिपी प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जलेबी दौड़ ,बोरा दौड़ सुरीली कुर्सी ,कबड्डी ,खो-खो,पचास मीटर दौड़ आदि स्पर्धा का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
पालक व ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्ने बच्चों में जलेबी दौड़ में भाग लेने हेतु विशेष उत्साह दिखा। सुरीली कुर्सी में दीपेश्वरी, जलेबी दौड़ में मुस्कान, युग,कबड्डी में बालिका वर्ग प्रथम रही।
प्रधान पाठक मधु तिवारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अतिथियों को अवगत कराया। उप सरपंच राम विलास देवांगन, ने विजेता बच्चों को मोमेंटो ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। राजू कोर्राम, बुधरु दिलु राम कामेश्वरी समिति अध्यक्ष पार्वती सोमबती लीलेश्वरस्मिता नेताम सहित शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य व पालक, ग्रामीण जन बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।