कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत पर बैठक
06-Dec-2024 10:09 PM
 नेशनल लोक अदालत पर बैठक

कोंडागांव, 6 दिसंबर। आज  उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में अन्य न्यायाधीशगण एवं कोण्डागांव जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध मे चर्चा की गई। जिसमें समस्त न्यायालयों में लंबित सिविल, दांडिक ,पारिवारिक ,मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बीमा से संबंधित एवं प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में निपटारा करने हेतु उक्त प्रकरणों की तामिली सही समय पर करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, कौसलेन्द्र सिंह देव पटेल उप पुलिस अधीक्षक, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव तथा , सौरभ उपाध्याय थाना प्रभारी कोण्डागांव सहित अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट