कोण्डागांव

शालेय बालक्रीड़ा स्पर्धाएं
06-Dec-2024 10:08 PM
शालेय बालक्रीड़ा स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 6 दिसंबर। कोंडागांव के ग्राम पंचायत मड़ानार छात्रावास मैदान में शालेय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पांच से सात दिसंबर तक किया गया है, जिसमें चार प्राथमिक शाला, जनपद प्राथमिक शाला, मरारपारा,पदरपारा,नगरी और तीन माध्यमिक शाला नगरी, मरारपारा और मड़ानार के बालक बालिका प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

 तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बच्चों का शारीरिक बौद्धिक और सांस्कृतिक स्तर के आंकलन के लिए आनंदमय नृत्य, गीत, कविता, सामान्य ज्ञान,  रंगोली,  खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, लंबीकूद , घड़ा दौड़, बोरादौड़, फुगड़ी जैसे मनोरंजक खेलों को शामिल किया गया है।

बच्चों को प्रोत्साहित करने  सरपंच, पंच, पुजारी, कोटवार, शाला प्रबंध समिति के सदस्य पालक  और शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट