कोण्डागांव

एएनएम के घर में उप स्वास्थ्य केंद्र, चल रहा झोलाछाप डॉक्टर का कारोबार
05-Dec-2024 10:35 PM
एएनएम के घर में उप स्वास्थ्य केंद्र, चल रहा झोलाछाप डॉक्टर का कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा का बड़ा मामला उजागर हुआ है। महात्मा गांधी वार्ड, आडक़ाछेपड़ा पारा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र न केवल बिना भवन के चल रहा है, बल्कि यह एक एएनएम के घर से संचालित हो रहा है। इस केंद्र की आड़ में निखिल सिकदार नामक व्यक्ति, जो आरएचओ हेमा रानी सिकदार का पति है, मरीजों का इलाज कर रहा है और 300-400 रुपये फीस वसूल रहा है। 

 जब मीडिया ने मौके पर जाकर पड़ताल की, तो पाया कि केंद्र के कर्मचारी नदारद थे। निखिल सिकदार खुद को अन्य पैथी का विशेषज्ञ बताते हुए मरीजों को दवाइयां और इलाज प्रदान कर रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका भोपाल में रजिस्ट्रेशन है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई मान्यता प्राप्त नहीं है। एमपीडब्ल्यू कृष्णा ध्रुव ने माना कि सिकदार उसी कमरे का उपयोग कर रहा है, जहां केंद्र चलाया जा रहा है। 

खुटडोबरा और पलारी से आए मरीजों ने बताया कि इलाज के नाम पर सिकदार मनमानी फीस वसूलता है।

स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और झोलाछाप की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं। 

 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने चल रहे इस अवैध कार्य पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए जांच टीम गठित करने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट