कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 दिसंबर। जिले के ग्राम मुलमुला को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण किया गया। यहाँ की कुल जनसंख्या 3782 है और जल उत्सव के तहत जल आपूर्ति के लिए कुल 743 एफएचटीसी कनेक्शन का कार्य सम्पन्न हो चुका है।
इस ग्राम के लोग पूर्व में पीने के पानी के लिए मुख्य रूप से कुआ, तालाब, हैंडपम्प आदि जैसी सुविधाओं पर निर्भर थे। लेकिन अब हर घर जल योजना के माध्यम से पूरे ग्राम वासी आत्मनिर्भर हो चुके हैं। जल जीवन मिशन योजना लागू होने के बाद जागरूकता कार्यक्रम और ग्राम सभा में जल संबंधी चर्चा व व्यापक प्रचार प्रसार में शामिल होने के बाद यहाँ के लोग स्वच्छ पेयजल व अच्छे स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हुए हैं।
विभाग द्वारा ग्राम में एफअीके के माध्यम से प्रशिक्षित महिलाओं का एक समूह जल बहिनी बनाया गया है। जिसमें ग्राम में जल जाँच हेतु अश्वनी, भारती, दुर्गेश्वरी, सुमति, द्रोपती का चयन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य हर घर जल के साथ साथ ग्राम में पानी से फैलने वाली बीमारिया जैसे टाइफॉइड, कॉलेरा, हेपेटाइटिस आदि से बचाना भी है।
सरपंच मया राम मारकाम ने बातया कि हमारे मुलमुला ग्राम में हर घर में एफएचटीसी के माध्यम से शुद्ध पेयजल दे कर सरकार ने ग्रामीणों में एक नया उत्साह जगाया है। यह कार्यक्रम ग्राम वासियों में सुरक्षित जीवन के लिए शुद्ध पानी की आस दी है।