कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 दिसंबर। जेल दाखिल के दौरान हथकड़ी से छुड़ा कर फरार हुए आरोपी को साइबर व केशकाल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा। विगत दो माह पूर्व गांजा तस्कर में पकड़ाया गया था आरोपी।
थाना केशकाल के अपराध क्रमांक 118/24 धारा 20 (बी)एनडीपीएस एक्ट में 26 अक्टूबर 24 को गिरफ्तार कर आरोपी सूरज भतरा को विधिवत कार्रवाई करते हुए विगत दो महा पूर्व जेल दाखिल के लिए जगदलपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी सूरज भतरा हाथ की हथकड़ी को निकाल कर पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था। तब से लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार छानबीन कर रही थी। इसी दरमियान सूचना मिला कि फरार आरोपी अपने ओडिशा से करीब 60 किमी जंगलों में छिपा हुआ है। केशकाल पुलिस टीम एवं साइबर सेल की टीम को संयुक्त रूप से पतासाजी हेतु रवाना किया गया था जिस पर टीम के द्वारा उक्त फरार आरोपी सूरज भतरा (28) को पुन: हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ करने पर जेल जाने की डर से मौका देखकर फरार होना अवगत कराया जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष बुधवार को पेश किया गया।