कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोंड के कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह पुरामें के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम आमगांव में 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा के उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया है।
शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे उपस्थित हुए साथ ही साथ रासेयो विशेष सलाहकार हनी चोपड़ा, सलना इकाई के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी भानेंद्र ध्रुव एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र सेठिया भी उपस्थित हुए। जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने स्वयंसेवकों को रासेयो के विभिन्न लाभों और व्यक्तित्व विकास से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान किया और उन्हें उनका झिझक दूर करने के लिए प्रत्येक दिन सामने आकर बोलने के लिए प्रेरित किया।
इसी कड़ी में रासेयो सलाहकार हनी चोपड़ा ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां स्वयंसेवकों को प्रेषित किया। तत्पश्चात वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र सेठिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में सक्रियता लाने तथा माय भारत पोर्टल, एक्स (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से संबंधित जानकारी साझा किया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र के अंत में कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह पुरामें द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया और बौद्धिक सत्र का समापन किया गया।