कोण्डागांव

कलेक्टर द्वारा शिक्षकों को हेलमेट पहनने की अपील का संगठन किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 नवंबर। कोण्डागांव जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के दौरान खेल सम्पन्न कराकर घर लौट रहे व्यायाम शिक्षकों का सडक़ दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से आहत व्यायाम शिक्षकों ने आयोजन में व्यवस्था संबंधी समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार को ज्ञापन सौंपा।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खेल गतिविधियों के कुशल संचालन के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है। जिनकी ड्यूटी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल गतिविधियों के सचालन व अन्य कार्यों में लगायी जाती है। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के मांग पर आयोजित खेल-कूद, अन्य सास्कृतिक, साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता एवं पुलिस व वन विभाग के भर्ती प्रकिया में भी ड्यूटी लगाई जाती है। परन्तु व्यायाम शिक्षकों को समुचित आवश्यक सुविधा नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम आयोजन के दौरान विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्वलंत उदाहरण यह है कि जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में का आयोजन पांच-दिवसीय किया गया था जिसमें विभिन्न विकास खंड से व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी । आयोजन के दौरान ड्यूटी में लगे व्यायाम शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था न होने के कारण खेल उपरांत वापस घर जा रहे दो व्यायाम शिक्षक गणेश लेकाम, हायर सेकंडरी स्कूल उडि़दगांव व रोशन लाल ध्रुव हायर सेकंडरी स्कूल लूभा का सडक़ दुर्घटना में गंभीर चोट लगी। इस घटना से आहत व्यायाम शिक्षकों ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, उसकी मांग की ।
प्रमुख मांगों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद व अन्य कार्यक्रम में ही व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए ।
अन्य विभाग द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। यदि विशेष परिस्थितियों में व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है. तो व्यायाम शिक्षकों की सुरक्षा, आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधा आयोजक सम्बन्धित विभाग द्वारा प्रदान की जाए। अन्य विभाग में सेवा प्रदान करने की स्थिति में व्यायाम शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय का भुगतान किया जावे । ड्यूटी के दौरान व्यायाम शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना व दुर्घटना घटित होने पर उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक सुविधा उपलब्ध करायी जाए । बस्तर ओलम्पिक 2024 जिला कोण्डागांव के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान घायल व्यायाम शिक्षक गणेश लेकाम एवं रोशन ध्रुव को समुचित चिकित्सा सुविधा आयोजक विभाग के द्वारा मुहैया कराने शामिल है।
व्यायाम शिक्षकों के मांग को जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी विभाग प्रमुख को पत्र लिखकर किसी भी प्रकार के आयोजन में व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर मूलभूत सुविधाएं भोजन, आवास एवं उचित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। बस्तर ओलम्पिक में घायल व्यायाम शिक्षकों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए एवं परिजन से मोबाईल के माध्यम से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं चिकित्सा देयक का शीघ्र भुगतान कराने का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर ने जिला में बढ़ते सडक़ दुर्घटना पर चिंता जाहिर करते हुए सभी संगठनों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से शत प्रतिशत हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का आह्वान किया जिसका संगठन ने स्वागत करते हुए हेलमेट के उपयोग करने एवं जन-जागरूकता अभियान में सहयोग करने का भरोसा दिया।
ज्ञापन सौंपते समय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश सहसचिव चन्द्रकांत ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम सहित सहायक क्रीड़ा अधिकारी सुदराम मरकाम, व्यायाम शिक्षक मगेन मंडावी, बी.जान, सरोज मंडावी, दंतेश्वरी नायडू, लीना तिवारी, रामेश्वर राव, गुप्तेश्वर नाग, सौरभ मड़ामे, राकेश दीवान, गौतम अलेन्द्र, प्रीत कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे।