कोण्डागांव

सडक़ हादसे में एसडीओ गंभीर
28-Nov-2024 8:55 PM
सडक़ हादसे में एसडीओ गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 नवंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव के नेताम हॉस्पिटल के पास नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार को एक सडक़ हादसे में लोनिवि के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) एसके सिदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 जानकारी के अनुसार, एसडीओ सिदार अपने स्कूटर से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक उनके स्कूटर के सामने एक कुत्ता आ गया। इससे वे नियंत्रण खो बैठे और सडक़ पर गिरकर घायल हो गए। 

 डॉ. हिमांशु नाग के अनुसार, एसके सिदार को गंभीर स्थिति में कोण्डागांव जिला अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच में उनके शरीर में मल्टीप्ल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट