कोण्डागांव

नेशलत लोक अदालत पर बैठक
28-Nov-2024 8:46 PM
 नेशलत लोक अदालत पर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 28 नवंबर। आज नेशलत लोक अदालत के संबंध में बैठक हुई।

गुरुवार को माननीय उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव एवं गायत्री सायस सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा  मोरध्वज साहू आबकारी वृत कोण्डागांव व सुरेश कुमार आबकारी वृत केशकाल के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव के विश्राम कक्ष में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आबकारी एक्ट के तहत संबंधित प्रकरणों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में रखने हेतु आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट