कोण्डागांव

भाजपाईयों ने किया मितानीनों का सम्मान
23-Nov-2024 9:55 PM
भाजपाईयों ने किया मितानीनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 नवंबर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोंडागांव में मितानीन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें कोंडागांव नगर के सभी वार्डों के मितानिन बहनों व कर्मचारियों को भाजपा जिला कार्यलाय में श्रीफल एवं शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने सभी मितानिन बहनों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड एवं ग्राम पंचायत में किसी भी बीमारी एवं समस्या को छोटी स्तर में ही पकड़ कर उसके निराकरण में सहयोग आप सभी के प्रयास से ही मिलता है एवं मितानिन बहनों की सेवा भाव से ही अन्य लोगों को भी सेवा कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है, मितानिन बहनों व कर्मचारियों के सभी कार्यों की सरहना करते हुए आए हुए अतिथिगणों ने सभी मितानिन बहनों का धन्यवाद किया एवं उनके कार्यों की सराहना भी की।

 इस अवसर पर भाजपा से दयाराम पटेल, संतोष पात्रे,बाल सिंह बघेल, जितेन्द्र सुराना, ईना श्रीवास्तव, लक्ष्मी ध्रुव, सोनामणि पोयाम, प्रतोष त्रिपाठी, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, मीनू कोर्राम, अश्वनी पाण्डेय, विक्की रवानी, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य, नानू सेन व अन्य सहयोगिजन एवं मितानिन बहनों एवं कर्मचारियों में से पिलाराम पडेसर, बिंदिया देवांगन, सीमा जयसवाल, सुशीला बाज, आरती नेताम,ललिता नेताम,सावित्री यादव, सावित्री पाल, प्रीति रजत सुशीला ठाकुर,रेणुका, सुनीता पटेल, लता पटेल,सरिता सोरी ईश्वरी बैद, नर्सवती नेताम, झरना मण्डल,मीना मंडावी,सीता, नम्रता श्रीवास्तव, मिनिषा पोपटानी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट