कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश ईकाई के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 22 नवंबर 2024 को मोदी की गारंटी लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोण्डागांव संयोजक शंकरलाल नेताम, शेषनाथ पाण्डे प्रान्तीय महासचिव अखिलेश राय प्रांतिय महामंत्री के नेतृत्व में साथ में ब्लॉक संयोजक बडेराजपुर द्वारा पांच सूत्रीय मांग मोदी के गारंटी के तहत क्रमश: सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने समतुत्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक वेतन निर्धारण कर व पूर्व सेवा अवधि के गणना करते हुए पुरानी पेंशन निर्धारण कर भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश समान 33 वर्ष पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन निर्धारण करने व उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका आर डब्ल्यूए / 261/ 2024 डबल बेच द्वारा पारित निर्णय 28 फरवरी 2024 के तहत सभी पात्र शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत समयमान विभागीय आदेश जारी करने व शिक्षक व कर्मचारियों को केन्द्र के समान एक जुलाई 2024 3 फीसदी मंहगाई भत्ता तथा जुलाई 2019 देय तिथी मंहगाई भत्ता के एरियस राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजी पीएफ खाता में किया जाने हेतु विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम को ज्ञापन सौंपा गया।