कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत की तैयारी बैठक
22-Nov-2024 8:46 PM
नेशनल लोक अदालत की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 नवंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजन किया गया। बैठक में बैंक प्रबंधक, विद्युत विभाग के कर्मचारी, नगर पालिका के कर्मचारी एवं भारतसंचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उददेश्य नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को सुनिश्चित करना और विभिन्न विभागों के सहयोग से लंबित मामलों के त्वरित समाधान की रणनीति बनाना था।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी संबंधित अधिकारियों /कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे लोक अदालत के महत्व को समझें और आम नागरिकों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी बैंक प्रबंधकों को इस प्रक्रिया में भागीदारी की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया ताकि त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके, तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हाकिंत कर अधिक से अधिक आगामी नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निर्देशित दिया गया।

इस अवसर पर  गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं बैंक/दूरसंचार विभाग/नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट