कोण्डागांव

कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले अंतर्गत विकासखंड के ग्राम पंचायत पलारी में मूलभूत की राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। यहां सडक़ मरम्मत और मुरूम कार्य के नाम पर 90 हजार रुपये का आहरण किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ।
सूत्रों ने जानकारी दी थी कि, ग्राम पंचायत पलारी में आठवें माह में मुरूम कार्य और साफ-सफाई के नाम पर फंड आहरण हुआ। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई, तो इस तरह के किसी भी कार्य नहीं हुआ हैं।
मामले पर सरपंच अंबिका मांडवी मीडिया के सवालों से बचती रहीं। वहीं, पंचायत सचिव पार्वती नेताम ने शुरू में सफाई देते हुए कहा कि गड्ढों में थोड़ा-बहुत मुरूम डाला गया है। लेकिन कैमरे के सामने ही उन्होंने स्वीकार किया कि राशि का इस्तेमाल खेलकूद, टेंट और अन्य छोटे-मोटे खर्चों के लिए किया गया है। सचिव ने यह भी कबूल किया कि मुरूम कार्य असल में नहीं हुआ है, जबकि रिकॉर्ड में इसे दिखाकर भुगतान किया गया। यह स्पष्ट हुआ कि मूलभूत फंड का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया गया और इसे फर्जी तरीके से कार्य के नाम पर दर्शाया गया।
मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ नवीन भोई ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।