कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले के पुलिस लाइन मैदान में 16 नवंबर से 5 जनवरी तक पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इस भर्ती के तहत नारायणपुर, कांकेर और कोण्डागांव जिलों के 714 पदों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पूरी पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह दिया है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली संभव नहीं है। उन्होंने कहा, यदि कोई दलाल पैसे की मांग कर अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास करता है, तो उसकी तत्काल शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करें। दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने यह भी बताया कि भर्ती प्रक्रिया में प्रतिदिन 20 से 30 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक साथ दो जिलों के लिए आवेदन किया है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है, ताकि वे अपनी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें। इस पूरी प्रक्रिया में आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों से दलालों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।