कोण्डागांव

विधायक लता उसेण्डी ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
19-Nov-2024 9:07 PM
विधायक लता उसेण्डी ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 नवंबर। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व कोंडागांव विधायक लता उसेण्डी ने कोंडागांव नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के निवासियों की सुविधा के लिए  253.03 लाख रुपये के विकास मूलक  निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।

इस दौरान वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नगर वासियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।जिसके तहत नगर वासियों के आश्यकता को ध्यान में रखते हूए नगर के विभिन्न वार्डों के घरों व बरसात के पानी  निकासी के लिये आरसीसी नाली का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं जिन वार्डों में पक्के सडक़ का अभाव है वहां वार्ड वासियों के आवागमन के सुलभ साधन उपलब्ध कराने के लिये नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।  शहर में सुद्ध वातावरण के लिए  तालाबो में पार्कों का सौन्दरी करण कर अच्छे वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा है,प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज सीधे आम जनता को मिलने लगी है।

उन्होंने केंद्र सरकार  व राज्य सरकार के योजनाओं के बारे बताते हुए आगे कहा कि विकास कार्यो के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाऐ ग्राम के अंतिम छोर तक पहुँचाई जा रही है ।शहर वासियों के विकास के लिये आज 253 .03 लाख रुपये के  विभिन्न निर्माण कार्य महात्मा गाँधी वार्ड में गांडा समाज भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण व गार्डन का सौन्दरीकरण,श्यामा प्रसाद मुकर्जी वार्ड में सीसी रोड व नाली निर्माण, डोंगरीपारा वार्ड में आरसीसी नाली , मरार पारा व जामकोट पारा वार्ड के आत्मानंद स्कूल के पास सामुदायिक भवन,बाजार पारा वार्ड में तालाब सौन्दर्य करण व आरसीसी नाली,बँधापारा व शहीद भगत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद वार्ड  में सीसी सडक़ व आर सीसी तथा कोपाबेड़ा माध्यमिक शाला परिसर में व मरार समाज भवन में परिसर टाइल्स लगाने के लिए भूमिपूजन किया गया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ,नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ,पार्षद सोनमणि पोयाम, अंकुश जैन , ललित देवांगन  मौजूद  थे।


अन्य पोस्ट