कोण्डागांव

विनीत ने उत्तीर्ण की सीएसआईआर नेट परीक्षा
18-Nov-2024 10:45 PM
विनीत ने उत्तीर्ण की सीएसआईआर नेट परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 नवंबर। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव के रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र विनीत बिस्वास ने सीएसआईआर नेट परीक्षा केमिकल साइंस विषय से उत्तीर्ण की है।

महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक नसीर अहमद ने बताया कि नेट को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। विज्ञान विषयों के लिए यह परीक्षा सीएसआईआर द्वारा तथा कला, वाणिज्य व अन्य विषयों के लिए यूजीसी द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के तीन वर्ग हैं। प्रथम वर्ग में नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर जेआरएफ तथा कॉलेज/यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता मिलती है। दूसरे वर्ग को उत्तीर्ण करने से असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता व तीसरे वर्ग में केवल पीएचडी करने की पात्रता मिलती है। विनीत पढ़ाई में मेधावी रहा है तथा सीएसआईआर नेट परीक्षा में 20वीं रैंक के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर बनने हेतु पात्र हुए हैं।

 विनीत की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल और समस्त महाविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई सह अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


अन्य पोस्ट