कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,18 नवंबर। मलेरिया के बढ़ते मामलों के बीच प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास मढ़ानार में रहने वाला 13 वर्षीय छात्र पंडरू कश्यप गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती है। पंडरू कक्षा 8वीं का छात्र है और उच्च प्राथमिक शाला मरारपारा में पढ़ाई करता है। वह गांव कुधुर का निवासी है।
रविवार को छुट्टियों के बाद अपने हॉस्टल लौटने के कुछ ही समय बाद पंडरू की तबीयत बिगड़ गई। उसे परिजन बम्हनी के अस्पताल ले गए, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर सोमवार को फिर से वहीं उपचार के लिए लाया गया। हालत गंभीर होने पर मंगलवार को उसे जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर कर दिया गया।
मलेरिया पीएफ पॉजिटिव और खून की कमी
जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद पता चला कि पंडरू मलेरिया पीएफ पॉजिटिव से ग्रसित है। इसके अलावा उसके शरीर में खून की भी भारी कमी पाई गई। उसकी हीमोग्लोबिन मात्रा केवल 6.2 ग्राम पाई गई, जो कि सामान्य से काफी कम है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल छात्र का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोण्डागांव जिले में मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं के छिडक़ाव और जांच शिविर लगाने की योजना बनाई है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।
जिला अस्पताल कोण्डागांव में छात्र पंडरू कश्यप का इलाज जारी है, और डॉक्टर उसके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जता रहे हैं।