कोण्डागांव

बाल दिवस पर स्कूल में आनंद मेला का आयोजन
17-Nov-2024 10:03 PM
बाल दिवस पर स्कूल में आनंद मेला का आयोजन

 शिक्षक-अभिभावक व बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 17 नवंबर। नगर में प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम संस्था सेंड विल्फ्रिड्स स्कूल में ( 14 नवंबर) बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का भरपूर जलवा दिखाया।

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टाल लगाए थे। पहले से आठवीं तक के बच्चों ने कुल 30 से भी ज्यादा स्टॉल लगाएं जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्टॉल पर सजाए थे। आनंद मेला आयोजन से बच्चों में परस्पर भाईचारा एक दूसरे से सामाजिक सहयोग और आत्मनिर्भरता का विकास होता है। आनंद मेला में ग्रामवासी आसपास के स्कूलों के बच्चे और शिक्षक आनंद मेला में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभागिता दिखाई तथा अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करके प्रशंसा हासिल की। व्यंजनों के जो स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए थे,उसमें हर तरह के व्यंजन रखे गए थे।

इस आयोजन से लोगों ने व्यंजनों का लुफ्त उठाया। स्टालों से अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट