कोण्डागांव

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई 4 गिरफ्तार
17-Nov-2024 10:03 PM
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 17 नवंबर। शहर के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करें, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रुपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना कोंडागांव पुलिस के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसी दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से शिकायत प्राप्त होने पर की कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षेत्र की शांति भंग की जा रही है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समझ पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया है। जेल दाखिल करने वालों में संदेश मांडवी (21), धर्मेंद्र ध्रुव उर्फ बाबा(23),  गजेंद्र बघेल (24) व किशोर भोयर (50) शामिल है।


अन्य पोस्ट