कोण्डागांव
बुनियादी सुविधाएं नहीं, उद्घाटन के साल भर बाद भी बसें नहीं रूकती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 नवंबर। कोण्डागांव जिले के चिखलपुटी में करोड़ों की लागत से तैयार नया अंतरराज्यीय बस स्टैंड, उद्घाटन के लगभग 13 महीनों बाद भी संचालित नहीं हो सका है। नगर पालिका द्वारा 24 सितंबर 2023 को इसका उद्घाटन किया गया था। इतने लंबे समय के बावजूद इसका संचालन शुरू न होने से बस स्टैंड अब उपयोग के अभाव में किसानों के लिए फसल सुखाने का स्थल बन गया है।
बसों के संचालन को लेकर जिला परिवहन विभाग ने बस संचालकों को आदेश जारी किया है कि वे अपनी बसों को नए बस स्टैंड पर रोकें। लेकिन बस संचालकों का कहना है कि यहां पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं हैं।
इधर, पुराना बस स्टैंड यात्रियों और बसों की बढ़ती संख्या के चलते बेहद अव्यवस्थित हो गया है। ऑटो-रिक्शा और अन्य छोटे वाहनों के कारण बसों के खड़े होने की जगह भी नहीं बची है।
सुविधाओं के इंतजार में नया बस स्टैंड
चिखलपुटी में बने इस नए बस स्टैंड का निर्माण 6.53 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इसे यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां डॉरमेट्री लॉज, शौचालय, होटल, बस धुलाई स्थल, टैक्सी पार्किंग और पेयजल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बावजूद इसके, संचालन शुरू न होने से इन सुविधाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
स्थानीय लोगों और बस ऑपरेटरों का मानना है कि अगर प्रशासन और नगर पालिका गंभीरता दिखाए तो नए बस स्टैंड का संचालन जल्द शुरू हो सकता है। यात्रियों और बस संचालकों की समस्याओं के समाधान के लिए यह बेहद जरूरी है।


