कोण्डागांव

हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
29-Oct-2024 10:47 PM
हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव, 29 अक्टूबर। हत्या की कोशिश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अक्टूबर को प्रार्थिया काम ख़तम कर अपने घर स्कूटी से जा रही थी, फोन आने पर रोड किनारे बात करने के लिए खड़ी थी, तभी माकड़ी की ओर से धनी मंडावी निवासी खुड़ी अपने मोटर सायकल से प्रार्थिया के पास पहुंच उसका स्कार्फ खींच भाग गया और पुन: कुछ दूर जाकर प्रार्थिया के पास आकर अपने पास रखे टंगिया से मारा। प्रार्थीया अपने हाथ से रोक ली दूसरी बार मारने से पहले प्रार्थिया अपने आप को बचा कर भाग गई। प्रार्थिया का मोबाइल जमीन पर गिरा था, उसे आरोपी ने टंगिया से मार कर तोड़ दिया।  रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध धारा 109  बीएनएस कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट