कोण्डागांव
जलदूत ऐप से भू-जल स्तर का किया जा रहा मापन
26-Oct-2024 10:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 अक्टूबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में भू-जल स्तर का मापन मानसून के बाद किया जा रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी कुओं का जल स्तर मापा जा रहा है। यह महत्वपूर्ण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत रोजगार सहायक और बीएफटी द्वारा किया जा रहा है।
जलदूत ऐप का उपयोग करते हुए कर्मचारियों द्वारा कुओं के जल स्तर की जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस डेटा से जल स्तर की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा, जो जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए सहायक साबित होगी। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत फरसगांव के ग्राम पंचायत देवगांव में बीएफटी घासीदास के द्वारा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे