कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन विसंगतियों और मंहगाई भत्ते को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
जिला संयोजक शंकर लाल नेताम और ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिक्षक संवर्ग के वेतन और पेंशन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की गई है।
ज्ञापन में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर कर सभी एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग की गई है। इसके अलावा, समतुल्य वेतनमान में सही निर्धारण के साथ 1.86 गुणांक पर वेतन निर्धारण करने, पुरानी पेंशन को पुन: लागू कर 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने, उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार पात्र शिक्षकों के लिए समयमान पदोन्नति का विभागीय आदेश जारी करने और 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता लागू करने के साथ 2019 से लंबित मंहगाई भत्ते के एरियर का समायोजन करने की प्रमुख मांगें उठाई गई है।