कोण्डागांव

हाईवा की चपेट में युवक की मौत, एक गंभीर
23-Oct-2024 10:11 PM
हाईवा की चपेट में युवक की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 अक्टूबर। बुधवार शाम को कोण्डागांव मुख्यालय के कलेक्ट्रेट चौक रायपुर नाका के पास सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के अनुसार, 23 अक्टूबर की  शाम 4 बजे के आसपास दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से एक व्यक्ति सडक़ पर गिर गया। पीछे से आ रहे हाईवा ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया।

 घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मृतक और घायल की पहचान में जुटी हुई है, जबकि हाईवा चालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट