कोण्डागांव

कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोंडागांव द्वारा पेंशनर भवन कोंडागांव में पेंशनर्स मीट समस्या एवं समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अपरान्ह 4 बजे से पेंशनर भवन में आयोजित हुआ। एसबीआई के अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशनर भवन में प्रवेश के समय उपस्थित सभी पेंशनरों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा, सृजेता द्वारा सभी के समक्ष बैंक स्टॉफ का परिचय कराया गया।
कार्यक्रम में पहले से उपस्थित बैंक के सुरक्षा गार्ड सोमेश्वर भारती द्वारा मोबाइल के माध्यम से हो रहे अनेकों प्रकार के साइबर क्राइम के बारे में ठगी से बचने के लिए विस्तार से बताया। इसके पश्चात भारतीय स्टेटबैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार गजभिए द्वारा छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजी. एस पी विश्वकर्मा तथा भारतीय राज्य पेंशनर संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार घाटोडे का साल श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित 80 वर्ष के ऊपर उम्र के पेंशनर्स जी जी देवांगन संरक्षक, आर एस पांडे उपाध्यक्ष, विश्वनाथ भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष नामदेव निंबालकर, महावीर प्रसाद साहू, के एल श्रीवास्तव, टी आर देवांगन, श्याम मनोहर तिवारी, रामदयाल मिश्रा, सुखलाल देवांगन, तथा आर के श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सहित सभी 11 पेंशनरों का शाल एवंश्रीफल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एसबीआई केशाखा प्रबंधक उमेश कुमार गजभिए ने पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट भरने, जमा करने तथा बैंक से लेन-देन संबंधित कार्य में भी सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैंक एकाउंटेंट मनीषा मेश्राम द्वारा भी आई टी आर समय पर नहीं जमा करने तथा आधार नंबर एवं पैन नंबर खाता से लिंक नहीं होने पर बिना जानकारी के अकाउंट से पैसा कटने तथा इसका पुन: खाता में वापसी संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। तत्पश्चात छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा सृजेता द्वारा बैंक के कर्मचारियों की कार्य कुशलता एवं बैंक के कार्य प्रणाली पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया।
इस पर सभी लोगों ने तालियां बजा कर सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष एस पी विश्वकर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए एसबीआई बैंक स्टाफ का अभार व्यक्त कर उपस्थित सभी पेंशनरों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में 50 पेंशनर्स तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्रवाई का विवरण संघ के सचिव एन के अधिकारी द्वारा रजिस्टर में अंकित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला जी भी उपस्थित रहे। यह जानकारी छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।