कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 अक्टूबर। जिला मुख्यालय स्थित दक्षिण वन मंडल अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में सातों वन परिक्षेत्र अधिकारियों की बारी-बारी से वन मंडल अधिकारी रमेश कुमार जांगड़े ने 21 अक्टूबर को बैठक ली।
बैठक में वन क्षेत्र में वितरित वन अधिकार मान्यता पत्र, हितग्राहियों की धान खरीदी की व्यवस्था में शामिल करने के लिए गिरदावरी, ऑनलाइन अपडेट करने एवं फोती नामांतरण तथा वन अधिकार मान्यता पत्रों की पीडीएफ फाइल डिजिटाइजेशन हेतु जानकारी संकलित करने संबंधी कई निर्देश दिए गए।
इस बैठक में मुख्य रूप से केजू राम पोयम उपमंडल अधिकारी, बी.रामा राव वन परिक्षेत्र अधिकारी कोंडागांव, सुदर्शन नेताम परिक्षेत्र अधिकारी मर्दापाल, तूरेंद्र कुमार साहू परिक्षेत्र अधिकारी नारंगी, बिजनलाल शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी दहिकोंगा, प्रतीक वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी अमरावती एवं सातों परिक्षेत्र के वनकर्मी उपस्थित थे।