कोण्डागांव

बड़ेओड़ागांव सरपंच और पति पर अनियमितताओं का आरोप, निष्पक्ष जांच की उठी मांग
22-Oct-2024 10:15 PM
बड़ेओड़ागांव सरपंच और पति पर अनियमितताओं का आरोप, निष्पक्ष जांच की उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। बड़ेओड़ागांव के ग्रामीणों ने जिला दंडाधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत करते हुए पिछले पांच वर्षों के पंचायत के आय-व्यय का पूरा विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।

 ग्रामीणों ने नरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी और वित्तीय लेन-देन के रजिस्टर समेत सभी खातों का विस्तृत विवरण पेश करने की अपील की है। साथ ही, सरपंच प्रतिमा सिन्हा और उनके पति बसंत सिन्हा पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की मांग भी की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई कार्यों की राशि कागजों पर निकाली जा चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है।

 इसके अलावा, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई जांच टीम की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं और इसे संदिग्ध बताया है। उन्होंने पंचायत के सभी खातों को तब तक होल्ड करने की मांग की है जब तक कि निष्पक्ष जांच पूरी न हो जाए।

 ग्रामीणों ने यह भी अनुरोध किया है कि आरोप सही पाए जाने पर सरपंच और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर राशि की रिकवरी की जाए। इस आवेदन की प्रतिलिपि पंचायत मंत्री, जिला दंडाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।


अन्य पोस्ट