कोण्डागांव

188 बटालियन सीआरपीएफ ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया
21-Oct-2024 10:51 PM
188 बटालियन सीआरपीएफ ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 अक्टूबर। सोमवार को 188 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने मुख्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार के संबोधन से हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

अभिज्ञान कुमार ने 21 अक्तूबर 1959 के हाटस्प्रिंग संघर्ष का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे पुलिस उप अधीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में 21 जवानों की टुकड़ी ने लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में चीनी सैनिकों का सामना किया। इस संघर्ष में 10 जवान शहीद हुए थे, और तभी से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने 1 सितंबर 2023 से अब तक शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को याद किया और उनके परिवारों की कुशलता की कामना की।

इसके बाद उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मौन धारण किया गया। इस मौके पर उप कमांडेंट कमल सिंह मीणा, चिकित्सा अधिकारी राहुल चन्द्रन, सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश बिश्नोई समेत बटालियन के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट