कोण्डागांव

छात्रावास में अतिरिक्त सीटों की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र
21-Oct-2024 10:49 PM
छात्रावास में अतिरिक्त सीटों की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 अक्टूबर। जिले के बयानार थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने 21 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें प्री-मैट्रिक बालक और कन्या छात्रावासों में अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि छात्रावास में सीटों की कमी के कारण कई बच्चों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे उनके आवास और छात्रवृत्ति प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बालक छात्रावास में वर्तमान में 75 बच्चे अध्ययनरत हैं, जबकि शासन द्वारा केवल 55 सीटों की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह, कन्या छात्रावास में भी केवल 5 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति हुई है, जबकि 45 छात्राएं अभी भी पंजीकरण से वंचित हैं। इससे न केवल बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है, बल्कि उनकी छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पा रही है, जिसके बिना मेस संचालन संभव नहीं है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 20 और कन्या छात्रावास में 50 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति जल्द से जल्द दी जाए, ताकि सभी बच्चों को अध्ययन और आवास की सुविधा मिल सके। मांग पत्र पर समल राम नेताम, श्यामलाल नेताम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।


अन्य पोस्ट