कोण्डागांव

188 बटालियन सीआरपीएफ ने जनसहभागिता से चित्रकोट में चलाया सफाई अभियान
20-Oct-2024 10:44 PM
188 बटालियन सीआरपीएफ ने जनसहभागिता से चित्रकोट में चलाया सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपालघाट, बस्तर ने आज चित्रकोट (तिरथा) में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का आयोजन कमाण्डेंट भवेश चौधरी के निर्देशन में किया गया, जिसमें स्थानीय जनसमूह, स्कूली बच्चे और बस्तर पर्यटन समिति ने भाग लिया। चित्रकोट, बस्तर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिससे अक्सर गंदगी फैल जाती है। इस समस्या के समाधान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया।

सहायक कमाण्डेंट बन्नाराम ने इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई और स्वयं भी सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी की। अभियान में तिरथा के सरपंच लेदू राम कश्यप, उपसरपंच पनकु, बाल आश्रम तिरथा के अधीक्षक हनुमान सिंह जगत, और बस्तर पर्यटन समिति के कार्यकर्ताओं सहित कई स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे शामिल हुए।

इस अवसर पर एफ/188 बटालियन के सहायक कमाण्डेंट बन्नाराम, निरीक्षक प्रवीण कुमार, और अन्य जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बस्तर पर्यटन समिति के सदस्य जेटिया राम बघेल, बाल सिंह, सोन कुमार, खेमवती, मंगली, और राधा ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ स्थानीय समुदाय को जागरूक करने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है। इस सफाई अभियान की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई और इसे एक सफल प्रयास के रूप में देखा गया।

सफाई अभियान के साथ, सीआरपीएफ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह न केवल सुरक्षा बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी अग्रणी है।


अन्य पोस्ट