कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 अक्टूबर। अनंतपुर पुलिस द्वारा शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार धीवर द्वारा ग्राम अनंतपुर में शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय अनंतपुर में आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक पर अलग अलग गांव से आए ग्रामीणों को नशा मुक्ति के तहत शराब या नशा करने से हानि,यातायात संबंधी जानकारी,अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई।
जिले में घटित हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए ,यातायात नियमों का पालन करने तथा मौत के कारणों में हेलमेट व सौटबेल्ट सहित अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने बताया कि मोबाइल में किसी अनजान व्यक्ति का फोन नही उठाना, किसी अनजान को नंबर न देना, ऑनलाइन गेम नहीं खेलना, घर से स्कूल आने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो थाना में सूचना देना और वर्तमान में होने वाले सायबर अपराध के बारे में और सायबर अपराध होने पर 1930 में काल कर जानकारी देने बारीकी से जानकारी दी गई।
अभिव्यक्ति एप...कैसे उपयोग करे, सोशल मीडिया के सही उपयोग...फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप एवं अन्य एप्लीकेशन के सेफ्टी फिचर्स...और बच्चो के कैरियर गाईडेंस की जानकारी और पैरारीगल वालंटियर सुप्रिया द्वारा विधि से संबंधित जानकारी दिया गया।
इस दरमियान ग्राम करंडी गागड़ा, अनंतपुर ,घोड़सोड़ा ,गुमड़ी, शिवनी, अंगाकोना और आस पास के पालक गण ,स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार कोमरे शिक्षक हृदय प्रयाग ,मीराचरण धुर्वे ,रीता कावडे, नीतू ठाकुर ,लक्ष्मी मांडवी, सुशील शर्मा सुचित्रा मंडावी ,बिंदु ठाकुर, वेद राम साहू ,निरंजन पोयम ,विमल, संतोष यादव, पियूष त्रिपाठी और स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।