कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अक्टूबर। गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं चन्द्रप्रकाश कश्यप प्रतिधारक अधिवक्ता नारायणपुर ने सखी वन स्टॉप सेंटर नारायणपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर के समस्त स्टॉफ उपस्थित पाये गये, साथ ही सभी फाईलों का रख-रखाव व प्रतिदिन कितने प्रकरण आते हंै व पंजीबद्ध होते हैं, इसका जायजा लिया गया।
इसी दौरान सखी वन सटॉफ सेंटर में आये पीडि़ताओं के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समस्त कक्ष का निरीक्षण किया गया। साथ ही पीडि़त महिलाएं जिनको कानूनी मदद की आवश्कता है, उनका आवेदन तैयार कर नि:शुल्क कानूनी सलाह/सहायता दिलाने के लिए पैरालीगल वालिंटियर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव/तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर का निरीक्षण करने के दौरान किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर बंद पाया गया, ऐसे में कार्यप्रभावित होने की संभावना पायी जाती है, बंद पाये जाने पर सचिव ने नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर केन्द्र प्रशासक प्रभारी सरिता बंजारे, घासीराम नेताम, पारेश्वर देवांगन, विवेक कश्यप सहित सखी वन स्टॉप सेंटर नारायणपुर के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।