कोण्डागांव

डेढ़ साल की बच्ची की डूबने से मौत
18-Oct-2024 9:37 PM
डेढ़ साल की बच्ची की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 अक्टूबर। जिले के डोगरीगुड़ा थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को डेढ़ वर्षीय बच्ची भूमि सोरी की डूबने से मौत हो गई। मर्ग सूचना के अनुसार, घटना उस समय हुई जब उसकी मां सुशीला सोरी, घर के अंदर काम कर रही थीं और भूमि आंगन में खेल रही थी। 

सुशीला सोरी ने थाना कोण्डागांव में मर्ग सूचना दर्ज कराते हुए बताया कि 17 अक्टूबर की शाम 3.30 से 4.30 बजे के बीच उनकी बेटी खेलते समय घर से गायब हो गई। जब उन्होंने उसे खोजने का प्रयास किया, तो वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने घर के बाड़ी के डबरी (तालाब) की ओर देखा और वहां उनकी बेटी को डूबा हुआ पाया।

मां, उनकी जेठानी बलदई सोरी और सास मंगतीन सोरी ने बच्ची को तालाब से निकाला और उसे जिला अस्पताल कोण्डागांव ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  इस घटना के बाद मर्ग इंटीमेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने परिवार और समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है।


अन्य पोस्ट